बृहस्पति का बदलाव दो महीनों में कमाल कर देगा, जानें अपनी राशि का फल
बृहस्पति 15 नवंबर तक मार्गी रहेंगे और ये समय 13 सितंबर से शुरू हो चुका है. शादी-विवाह, कारोबार, नौकरी और सभी शुभ काम इस दौरान किए जा सकेंगे. यानी ज्योतिष के हिसाब से कहा जा सकता है कि ये लोगों के लिए राहत का समय बन सकता है. लेकिन प्रयास करने पड़ते हैं. इन दो महीनों में देश की आर्थिक स्थिति गर्त से बाहर निकलती दिखेगी यानी बाजार में तेजी महसूस की जा सकेगी. रोजगार के मौके बनने लगेंगे. कोरोना संकट के बारे में भी कुछ अच्छी खबरें आने लगेंगी यानी वैक्सीन आ सकती है. लेन-देन बढ़ेगा, सरकार की कमाई बढ़ेगी तो निश्चित रूप से पूरे गुरु का यह गोचर लोगों को राहत दे सकता है. इसके अलावा राहू-केतु का राशि परिवर्तन 23 सितंबर से होने वाला है. ये दो घटनाएं आपको राहत देंगी. इसके अलावा शनि भी 29 तारीख से मार्गी होंगे जिसका बहुत राहत भरा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती या महादशा-अंतर्दशा से गुजर रहे हैं. शनि से ग्रस्त लोगों को उनके ग्रह का मार्गी होना काफी राहत दिलाएगा जिसे वे सामान्य जीवन में महसूस कर सकते हैं. आपके छोटे बड़े सभी काम आसानी से होते दिखेंगे. अगर आप अब तक आने-जाने के साधनों की तंगी या अभाव झेल रहे थे तो अब आपकी वह समस्या दूर हो जाएगी.
मेष: समय काम बनने वाला कहा जा सकता है क्योंकि उनके रुके हुए काम बनने लगेंगे. लेकिन गलत तरीके से अगर धन कमाने का अवसर आए तो भी उसे छोड़ दें.
वृषभ: धन के लिए अच्छ समय है, पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतें. आप अपनी योजनाएं तैयार कर लें और अच्छा समय आने वाला है. शादी का योग बन रहा है.
मिथुन: अगले एक साल में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है उनकी तैयारियों का ये समय है. बचत करके रख लें ताकि सेहत या आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकें.
कर्क: छठे भाव का गुरु चुनौतियों से रूबरू रखेगा. आप धीरे-धीरे सब कुछ पार कर लेंगे. नवंबर के बाद आपका समय अच्छा आने वाला है.
सिंह: पंचम भाव में गुरु का गोचर हुआ है. बहुत अच्छा समय आने वाला है. गुरु का गोचर सारे रुके काम करवा देगा. राजसुख का उपभोग नवंबर के बाद कर सकेंगे.
कन्या: चौथे बृहस्पति स्वास्थ्य को थोड़ा विकल करेंगे. काम के मामले में आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आगे बढ़ने के मौके बन रहे हैं.
तुला: तीसरे घर का बृहस्पति नवम भाव को देखेगा जो कि विवाह और अध्ययन में आपको सफलता दिला सकता है. विदेश जाने के भी योग बन रहाहै.
वृश्चिक: वाणी के भाव द्वितीय भाव में आने से प्रभाव बढ़ेगा. शुभ कार्य हो सकते हैं. संपत्ति बेचना चाह रहे हैं तो बिक जाएगी. नवंबर के बाद लाभ घटेंगे इसलिए जो करना है दो महीनों में कर लें.
धनु: इस राशि के लोगों को सम्मान की प्राप्ति होगी. निवेश करेंगे तो लाभ निश्चित है. कारोबार में सफलता अपेक्षित है.
मकर : इस राशि के लोग सावधान रहें. आपके खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन इन्हें टाला नहीं जा सकता. अच्छे कार्यों में भी आपका खर्च हो सकता है.
कुंभ: गुरु की स्थिति अच्छा फल देगी. रुका हुआ धन आपको मिल सकता है. संतान या भाई-बहन के लिए भी अच्छा समय है. साढ़े साती आपकी चल रही है, जितना पैदल चलेंगे उतना चित्त शांत रहेगा.
मीन : अटके काम बनने का समय है. मनचाहे काम होते जाएंगे. राहु-केतु के अच्छे फल भी आपको इस दौरान मिल सकते हैं.